मां धारी देवी के चित्र वाले विशेष डाक लिफाफों का अनावरण, उत्कृष्ट कर्मचारियों का हुआ सम्मान|

श्रीनगर। डाक विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में डाक चौपाल और धारी देवी विशेष आवरण के अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पौड़ी जनपद के उन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस वर्ष विभाग की आय बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान दिया. ऐसा पहली बार हुआ जब मां धारी देवी मंदिर को डाक विभाग द्वारा लिफाफों के आवरण पर जगह दी गयी है|

डाक निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला, महापौर आरती भंडारी और धारी देवी मंदिर समिति के पुजारियों ने संयुक्त रूप से धारी देवी मंदिर के विशेष डाक आवरण का अनावरण किया. निदेशक चमोला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धारी देवी मंदिर एक महत्वपूर्ण सिद्धपीठ है. इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने 2000 विशेष डाक आवरण जारी किए हैं. उन्होंने डाक सेवकों से विभाग की योजनाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचाने की अपील की|

डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि विभाग लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है. आधार सेंटर से जोड़ने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. हम डाक विभाग की जन उपयोगी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं|

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment