बदरीनाथ के नए नायब रावल का चयन, केरल के 25 वर्षीय सूर्यराग आज संभालेंगे पदभार

बदरीनाथ धाम में 25 वर्षीय सूर्यराग नए नायब रावल होंगे। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने टिहरी रियासत के राज परिवार की सहमति से खाली चल रहे । नायब रावल पद पर सूर्यराग का चयन किया। बीते शुक्रवार को देहरादून पहुंच कर नवनियुक्त नायब रावल ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजय अजेंद्र से मुलाकात की। आज शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर सूर्यराग नायब रावल का पदभार ग्रहण करेंगे। बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद बीकेटीसी ने नायब रावल अमरनाथ केवी नंबूदरी को रावल पद पदोन्नति दी।जिससे नायब रावल पद पर खाली हो गया था। बीकेटीसी ने इस पद पर चयन प्रक्रिया शुरू कर केरल से इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए। शैक्षिक योग्यता व अन्य अहर्ताओं पर बीकेटीसी ने साक्षात्कार के बाद सूर्यराग का इस पद के लिए चयन किया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजय अजेंद्र से नवनियुक्त नायब रावल को बधाई दी

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime