केदारनाथ में जीत के बाद निकाय चुनाव की तैयारी, प्रत्याशी चयन के लिए BJP का बना प्लान

पार्टी नेताओं के अनुसार, आरक्षण पर स्थिति साफ होते ही भाजपा की ओर से सभी निकायों में पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी जिलों में नगर निगम और नगर पालिका में चुनाव प्रभारी तैनात किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी नगर निगम और नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के चयन के लिए जल्द पर्यवेक्षकों की तैनाती करेगी। इसके साथ ही सभी निकायों में सर्वे और रायशुमारी भी कराई जाएगी। राज्य में जल्द निकाय चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में भाजपा अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी ने अपने संगठन को तो चुनावों के लिए सक्रिय कर दिया है, लेकिन आगे की कार्रवाई के लिए निकायों में आरक्षण की स्थिति साफ होने का इंतजार किया जा रहा है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स