देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में लगातार पांच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। रविवार को केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे के बाद दो दिन तक रोकी गई चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा अब मंगलवार से फिर से शुरू होने जा रही है।
प्रशासन और डीजीसीए की संयुक्त समीक्षा के बाद सेवाओं को पुनः बहाल करने की अनुमति मिल गई है। फिलहाल केदारनाथ घाटी के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग केवल 22 जून तक के लिए ही की गई है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए हवाई सेवा को मॉनसून के बाद फिर दोबारा 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा।
फिलहाल किसी भी नई बुकिंग की अनुमति नहीं दी गई है। यू कड़ा की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के मानकों के तहत ही हवाई सेवाओं का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पिछले चार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की जांच डीजीसीए और एआईबी की टीम ने किया है और अभी तक उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित लोगों को हेलीकॉप्टर संचालन की निगरानी करने और मानक पूरा न करने वालों पर मुख्यमंत्री ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
