पंचायत चुनावों से पहले फिर ED सक्रिय
आज हरक सिंह रावत पेश हुए ED दफ़्तर में
सूत्रों के मुताबिक, हरक सिंह रावत को पहले भी ईडी ने समन जारी किया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी। अब एजेंसी द्वारा दी गई नई तारीख पर वह पूछताछ के लिए उपस्थित हुए। ईडी अधिकारी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उनसे जानकारी एकत्र कर रहे हैं।
हरक सिंह रावत ने कहा ED CBI जीतने समन आएंगे वो हमारे लिए मेडल की तरह
हरक सिंह ने ED को फिर घेरा
कहा गलत तथ्यों के साथ फ़साने का काम करती है ED
ऐसा क़ानून बनना चाहिए की अगर अधिकारी ने जिस धारा मे निर्दोष व्यक्ति को फसाया और अगर व्यक्ति दोष मुक्त हों जाए तो उस अधिकारी पर उन्ही धाराओं मे केस बनना चाहिए
