उत्तराखंड में भू-कानून पर धामी सरकार अब सख्त रवैया अपनाए हुए है. प्रदेश में अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने अवैध जमीन खरीद-फरोख्त के खिलाफ ठोस कदम उठाने की तैयारी में है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने स्पष्ट किया कि जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए भूमि का उपयोग सही प्रयोजन के लिए नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीदने वाले परिवारों की अतिरिक्त जमीन भी राज्य सरकार में निहित की जाएगी. उत्तराखंड की धामी सरकार ने भू-कानून में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला लिया है, जिसमें नागरिकों को जागरूक करना और उनकी भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार ने सुभाष कुमार समिति का गठन किया है, इसके साथ ही भू-कानून का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति सुझावों का अध्ययन कर नए ड्राफ्ट को अंतिम रूप देगी.
लेटेस्ट न्यूज़
स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, उत्तराखंड में शुरू की जाएगी उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग
|
हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर सड़क कटिंग के दौरान हुआ भूस्खलन, मची अफरा-तफरी
|
खत्म होने वाला है इतंजार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
|
हिंदी लिखना भी नहीं जानते, फर्जी पाए गए दो डाक सेवकों के दस्तावेज
|
2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा एम्स सैटेलाइट सेंटर, युवाओं को मिलेगा रोजगार
|
अब मोबाइल से भी मिलेगी भर्तियों के आवेदन की सुविधा
|