Dehradun: कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया सम्मान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तमाम फैसलों और उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मुहिम का विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया है। इसको लेकर राजधानी देहरादून में 100 से अधिक धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने मिलकर मुख्यमंत्री का आभार जताया और उनका सम्मान किया। देहरादून में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड प्रादेशिक जनजागरण मंच के तत्वाधान में एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी लोगों को उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में स्वामी चिदानंद महाराज और महंत 108 श्री कृष्ण गिरी जी भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के निर्माण का समर्थन किया।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लगातार भ्रष्टाचार अभियान जारी है तथा छोटे और बड़े मगरमच्छों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित हुआ यह भ्रष्टाचार को मुक्त करने का एक उत्सव है और आगे भी जारी रहेगा। इससे हमें और ताकत मिलेगी उत्तराखंड को पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे।

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स