24 जून से आम जनता के लिए खुलेगा
20 जून को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी आधुनिक राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास
132 एकड़ मे बन रहा है आधुनिक पार्क
आम जनता को मिलेंगे आधुनिक आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, कला प्रदर्शनी, कैफेटेरिया, स्मारिका स्टोर देखने को
विश्व स्तरीय सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ
राष्ट्रपति आशियाने को पूर्व मे किया जाता था अंगरक्षक घोड़ो को प्रशिक्षण देने के लिए
