मानसून ने भारत में समय से पहले दस्तक दे दी है। जिसके तहत बारिश का दौर भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने रुड़की क्षेत्र में उन जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां जल भराव की समस्या देखने को मिलती थी। विनय रुहेला ने नगर निगम क्षेत्र में पैदल ही सभी अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। साथ ही नगर निगम एवं संबंधित अधिकारियों को बंद नालियों के पानी की निकासी के भी निर्देश दिए।
अभी राज्य में प्री मानसून का दौर जारी है। और इतने में ही हरिद्वार के कई जगहों पर जल भराव की समस्या उजागर होने लगी है। जिसके चलते आज आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने अधिकारियों के साथ रुड़की क्षेत्र के सलेमपुर,राम नगर,पनियाला रोड, गणेशपुर,मोहम्मदपुर आदि क्षेत्रों का पैदल ही निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मानसून शुरू होने से पूर्व ही क्षेत्र में जिन जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति बंद नालियों के कारण से हो रही है ऐसे क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर जेसीबी के माध्यम से कराई जाएं।
