लेटेस्ट न्यूज़

आज हल्द्वानी में छठ के कार्यक्रम के चलते जीरो जोन

हल्द्वानी शहर में छठ के कार्यक्रम के चलते आठ नवम्बर को भी कई रूट डायवर्ट रहेंगे। यातायात प्लान सुबह चार बजे से 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी दुपहिया, चौपहिया वाहन, रोडवेज और निजी बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर जाने वाले सभी दुपहिया, चौपहिया वाहन, रोडवेज और निजी बसें सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर मंगलपड़ाव होते हुए गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए। अपने गंतव्य को जाएंगे.शेष अन्य वाहन एफटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए। अपने गंतव्य को जाएंगे। टीपी नगर और एफ टी आई तिराहा के बीच आवश्यक सेवा से सम्बन्धित वाहनों (जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी) का आवागमन भी वर्जित रहेगा। कैंसर अस्पताल तिराहा और एफटीआई तिराहा से सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। तिवारी हॉस्पिटल जाने व आने वाले वाहनों एवं एम्बुलेंस पर यह प्लान लागू नहीं रहेगा।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स