लेटेस्ट न्यूज़
बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के लिए नई उम्मीद|पैक्स सेवा नियमावली 2024 को राज्य कैबिनेट की मंजूरी | ओंकारेश्वर मंदिर में तय की गई मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि,2 मई को खुलेंगे तुंगनाथ धाम के कपाट,19 मई से मद्महेश्वर की यात्रा भी होगी शुरू| | यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी के पास हुई दुर्घटनानदी में गिरा पिकअप, 3 लोगों की मौत | मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सालभर में चार अवसर – अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी| | पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी, 6000 करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले में जांच| | भरसार औद्यानिकी विवि समेत अन्य निर्माण कार्यों को मिली धनराशि| |

उत्तराखण्ड में बदला मौसम बदरीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी चोटीयों ने ओढी बर्फ की चादर

बदरीनाथ धाम में  बीते शनिवार देर शाम को सीजन की पहली  और हल्की बर्फबारी हुई।  जबकि चोटियों पर भी बर्फ गिरी।  शनिवार सुबह मौसम साफ होने पर बर्फ पिघल गई। लेकिन धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को जिले में मौसम बदलता रहा। देर शाम को बदरीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई। हालांकि, बर्फबारी ज्यादा देर नहीं हुई, लेकिन थोड़ी देर की बर्फबारी से धाम की चोटियां सफेद हो गईं।

 

रविवार सुबह जैसे ही मौसम खुला तो बर्फ पिघलने लगी। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं। यहां  पर आईटीबीपी, सेना और पुलिस के जवान ही तैनात रहते हैं। साथ ही मास्टर प्लान के काम में लगे मजदूर और मंदिर की देखरेख के लिए बीकेटीसी के कर्मचारी  ही तैनात हैं।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime