हवालबाग विकासखंड के भूल्यूड़ा गांव के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधूरी सड़क निर्माण को लेकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि पपरसैली से भूल्यूड़ा तक स्वीकृत 2.5 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य बिना किसी कारण के बीच में ही रोक दिया गया है। साथ ही मार्ग में आवश्यक कलमठ भी नहीं बनाए गए हैं। इससे गांव की आवाजाही और सामान ढुलाई में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि भूल्यूड़ा गांव सब्जी उत्पादन के लिए जाना जाता है, लेकिन सड़क सुविधा न होने के कारण काश्तकार अपनी उपज बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
