आपको बता दें कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा रामनगर के राजस्व ग्राम पुछडी में कई ग्रामीणों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के बाद ग्रामीणों में जहां एक और दहशत का माहौल बना हुआ है तो वही प्राधिकरण की कार्रवाई को लेकर विरोध भी बढ़ने लगा है इसके विरोध में शुक्रवार को इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शकील अंसारी के नेतृत्व में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा विधायक दीवान सिंह जिला ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राधिकरण द्वारा जो नोटिस देने की कार्रवाई की गई है उसमें यदि एक्ट में संशोधन करने की आवश्यकता होगी तो शासन स्तर पर वार्ता करने के साथ ही इस मामले से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराते हुए ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी वही प्रधान प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शकील अंसारी ने बताया कि वर्ष 2021 से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में भावनाओं का नक्शा बनाने का अधिकार ग्राम प्रधानों को दिया गया था उन्होंने बताया कि आज प्राधिकरण द्वारा कारण बताओं नोटिस देने की कार्रवाई की गई है उसे ग्रामीण काफी चिंतित हैं उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा जिन लोगों द्वारा अपने प्लॉट पर छप्पर डाला गया है उन्हें भी नोटिस दिया गया है उन्होंने कहा कि यदि प्राधिकरण द्वारा अपनी इस कार्रवाई को नहीं रोका गया तो इसका विरोध किया जाएगा तो वहीं उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जो नोटिस दिया गया है उसका जवाब भी देने की कार्रवाई की जा रही है फिलहाल प्राधिकरण की कार्रवाई को लेकर आप इस क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष बढ़ने लगा है।
