चारधाम यात्रा जंहा चरम पर चल रहा है. वहीं उत्तरकाशी जिले में यमनोत्री व् गंगोत्री धाम में यात्री भारी संख्या में देखने को मिल रहे है. गंगोत्री मंदिर समिति व् प्रशासन द्वारा की गई व्यापक व्यवस्थाओं एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु तैनात सुरक्षाबलों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवकों के सहयोग से यात्रा मार्गों पर शांति एवं अनुशासन बना हुआ है।
गंगोत्री धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु पवित्र भागीरथी नदी के स्नान घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के उपरांत कतारबद्ध होकर अत्यंत सहजता एवं श्रद्धा भाव से मंदिर में दर्शन कर रहे हैं।
गंगा पुरोहित राकेश सेमवाल का कहना है. जो श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम पहुंच रहे है. उन्हें प्रशासन व् मंदिर समिति द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है. जो श्रद्धालु अपने पित्रो को भोग लगा रहे है उन्हें माँ गंगा अपना आश्रीवाद देकर उन्हें अपने गंतव्य कि और भेज रही है.
