उत्तराखंड की राजधानी दहरादून से लेकर मसूरी तक आज सुबह चटक धूप खिली रही । जिससे उमसभरी गर्मी लोगों को सता रही थी वहीं, दोपहर बाद माैसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हो गई।
दुसरी तरफ माैसम विभाग ने आज कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आज से अगले पांच दिन तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मैदानी जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
यमुनोत्री हाईवे खरादी कुथनौर के बीच शुक्रवार शाम छह बजे बंद हो गया था। हाईवे खोलने का प्रयास 12 घंटे बाद शुरू किया। जिसके बाद करीब 15 घंटे हाईवे पर आवाजाही शुरू हो पाई।