लेटेस्ट न्यूज़
भारत माता मंदिर के महंत और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने मंदिर ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप | देहरादून में जब बच्चों ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश तो अचानक छलक उठे राष्ट्रपति के आंसू… | 21 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री | Big Breaking : उत्तरकाशी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत | मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक | मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में *रेरा* (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) की समीक्षा बैठक |

डेंगू के खतरे से बचाव के लिए नियम न मानने पर जारी होगा नोटिस,

बरसात के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ रहा है और इसके बचाव के लिए तैयारियां तेज की गई हैं। निजी और सरकारी अस्पतालों में डेंगू के लिए मच्छरदानी सहित 10 बेड अलग वार्ड में आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन वार्डों में कोई अन्य मरीज भर्ती नहीं किया जाएगा।

जिले में कुल 1213 बेड डेंगू के लिए आरक्षित किए गए हैं। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बृहस्पतिवार को चंदन नगर स्थित सीएमओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू, मलेरिया रोकथाम एवं जागरुकता अभियान के तहत वार्डों में डेंगू लार्वा की खोज के लिए आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजा जा रहा है। इसके लिए 591 आशा की ड्यूटी लगाई गई है और सर्वे के दौरान जहां पर डेंगू का लार्वा मिला है वहां पर ही नष्ट भी किया जा रहा है।

 

इसके अलावा, सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच निशुल्क उपलब्ध है और निजी पैथोलॉजी लैब को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई लैब मानक से अधिक डेंगू जांच का शुल्क लेता है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल के बच्चों को फुल आस्तीन की शर्ट में स्कूल बुलाया जाएगा। अगर स्कूल इसे मानने से इनकार करते हैं तो उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।

 

जिले में संचालित रक्तकोष केंद्रों के संबंध में भी जानकारी दी गई, ब्लड बैंकों को निर्देश दिया गया है कि रक्त की उपलब्धता की जानकारी ई-रक्तकोष पोर्टल पर अपडेट की जाए।

 

इस तरह की सभी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी पैथोलॉजी लैब की जांच की जा रही है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime