बद्रीनाथ धाम के पास माणा में हुई हिमस्खलन की घटना के बाद रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने हेतु सेना द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
आज दिनांक 01.03.025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जोशीमठ पहुँचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया गया। घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जोशीमठ आर्मी हैलीपैड पर घटना में प्रभावित हुए श्रमिकों का हाल जाना।
इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी एंव पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार सहित सेना, आईटीबीपी बीआरओ के अधिकारी मौजूद है।
