त्योहारी सीजन के आते ही काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली नियमित ट्रेनें पैक हो गई हैं। काठगोदाम से दिल्ली, देहरादून, लखनऊ आदि दिशा में जाने वाली ट्रेनों में 100 तक की वेटिंग पहुंच गई है।स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को लेकर काठगोदाम से दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। हालांकि, आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) के तहत कुछ ट्रेनों में टिकट मिलने की उम्मीद हैं। काठगोदाम से वाया लखनऊ हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में 15 अगस्त को स्लीपर क्लास में 99 वेटिंग, 16 अगस्त को 85, 17 अगस्त को 158, 18 अगस्त को 112, 19 अगस्त को 67 और 20 अगस्त को 56 रिजर्वेशन वेटिंग हैं।इसके अलावा काठगोदाम से दिल्ली रूट पर नियमित चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 15 अगस्त को द्वितीय श्रेणी में 37 वेटिंग, 16 अगस्त को 27 वेटिंग, 17 अगस्त को 69, 18 अगस्त को 125, और 19 अगस्त को 98 वेटिंग है जबकि रानीखेत एक्सप्रेस में 15 अगस्त को 93 वेटिंग, 16 अगस्त को 103, 17 अगस्त को 134, 18 अगस्त को 120 और 19 अगस्त को 132 वेटिंग लगी हुई हैं। इन ट्रेनों के एसी कोच में भी 40 से 50 के बीच वेटिंग चल रही है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि त्योहार के चलते ट्रेनों में भीड़ अधिक है।
लेटेस्ट न्यूज़
3000 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमसंकट का खतरा |
|
रिवाज अस्पताल श्री हेमकुंड स्वामीजी में स्वास्थ्य शिविर|
|
भूपेंद्र कंडारी बने उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष |
|
नगर निकाय चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन।
|
हरिद्वार में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़|
|
उत्तराखंड में बेटियों को मिली बड़ी राहत, नंदा-गौरा योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
|