उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड – मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून समेत पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चम्पावत, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश कली संभावना है। जबकि हरिद्वार में मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इन सभी जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 11 मई तक प्रदेश भर में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने से जान माल की हानि होने की चेतावनी जारी की है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime