लेटेस्ट न्यूज़
भारत माता मंदिर के महंत और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने मंदिर ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप | देहरादून में जब बच्चों ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश तो अचानक छलक उठे राष्ट्रपति के आंसू… | 21 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री | Big Breaking : उत्तरकाशी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत | मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक | मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में *रेरा* (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) की समीक्षा बैठक |

उत्तराखंड में बदला मौसम कई स्थानों पर हुई झमाझम बारिश ।

राज्य में बुधवार शाम को  मौसम ने अचानक  करवट बदल ली।  कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। कुमाऊं के कई क्षेत्रों साथ ही  देहरादून और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं बारिश हुई। बारिश होने के बाद से तापमान में कमी दर्ज की गई है। बारिश होने के कारण लोगों कों गर्मी से राहत मिल गई है। बुधवार को मौसम का मिजाज  बदला और कुमाऊं में जमकर बारिश हुई। आज भी कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं।

बारिश होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बदल गया है। दोपहर बाद हुई बारिश और तेज हवाएं चलने से उमस से राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम बदला रहेगा।

 

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं। मैदानी इलाकों की बात करें तो आकाशीय बिजली चमकने के साथ आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime