अचानक खेलते-खेलते लापता हो गये तीन दोस्त पांच दिन से नही मिला कोई सुराग ।

हल्द्वानी- घर के पास खेल रहे तीन दोस्त अचानक लापता हो गए परिजनों के गुमशुदगी रिर्पोट के पांच दिन बाद भी तीनों का कोई पता नहीं चला पा रहा है। परिजनों ने पुलिस पर ढूंढ-खोज नहीं करने का भी आरोप लगाया है। दीपेश (13) पुत्र सेवक राम, रोहित (12) पुत्र विनय और शेखर (12) पुत्र धर्मेंद्र वार्ड 14 जवाहरनगर बनभूलपुरा के रहने वाले हैं। दिपेश आठवीं और रोहित, शेखर कक्षा सात में पढ़ते हैं। वह तीनों अच्छे दोस्त बताये जा रहे हैं।

रोहित की बुआ ने बताया तीनों रविवार दोपहर मोहल्ले में खेल रहे थे। दोपहर के बाद तीनों अचानक लापता हो गए। देर शाम तक नहीं लौटने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई की बात तो कही। पर साथ ही पुलिस ने परिजनों से कहा कि दो दिन पुलिस चुनाव ड्यूटी में व्यस्त है। पुलिस की प्राथमिक जांच में तीनों दोस्त एक साथ सीसीटीवी में देखे गए। सीसीटीवी का फोटों था उसमें रोहित के कंधे पर एक बैग टंगा नजर आया। वह घर से तीन सौ रुपये भी ले गया है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि तीनों की तलाश की जा रही है। अंतिम बार वह सीसीटीवी में रेलवे स्टेशन रोड पर दिखाई दिए हैं। कहा कि जल्द ही तीनों को बरामद कर लिया जाएगा।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *