भाजपा अबकी बार 400 पार के नारे से मैदान मे उतरी है।

देहरादून- उत्तराखंड में प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल होगें। इसको देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार प्रसार को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वहीं सभी दल अपने अपने जीत का भी दम भरते दिख रहे है जहां भाजपा देश में अबकी बार 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। स्थानीय स्तर पर बात करें तो भाजपा फिर से पाँचों लोकसभा सीट जीतने की बात कह रही है।

जब बात की जाती है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तो बतौर नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस यशपाल आर्य कहते हैं कि इस बार उत्तराखंड राज्य सहित देश में बदलाव की बयार बह रही है इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस भाजपा को पाँचों सीटों पर पछाड़ देगी क्योकि भाजपा के राज में राज्य के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया गया । जब मुद्दों की बात आती है तो कांग्रेस के पास मुद्दे ही मुद्दे है जिसमें अंकित भंडारी हत्याकांड, अग्निपथ योजना, महँगाई, बेरोजगारी, पलायन, सांसद निधि खर्च नहीं हो पाया है, सांसदों ने जो गांव को गोद लिया था उसकी हालत बद से बदतर ही है इस प्रकार से यहां की जनता अब भाजपा के त्रस्त आ चुकी है और इस बार कांग्रेस सरकार में वापसी करेगी।

बाइट- यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime