केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट के बाद गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 12 बजकर 25 मिनट पर विधि-विधान से खोल दिए गए हैं। इस दौरान मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जय मां गंगा के जयकारे लगाए।
बता दें आज के बाद श्रद्धालु ग्रीष्मकाल में छह महीने तक मां गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम के कर सकेंगे। हर साल की तरह इस बार भी हर्षिल छावनी में तैनात सेना के जवानों ने गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के दौरान सेना के बैंड बाजों के बीच मां गंगा की डोली की अगुवाई की।
मुखबा से लेकर गंगोत्री तक मां गंगा की डोली यात्रा सेना के बैंड बाजों की अगुवाई में निकली। इस दौरान कई लोग इस पल के साक्षी बने। कपाट खुलने के दौरान जिलाधिकारी समेत एसएसपी भी मौजूद रहे।