लेटेस्ट न्यूज़
बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के लिए नई उम्मीद|पैक्स सेवा नियमावली 2024 को राज्य कैबिनेट की मंजूरी | ओंकारेश्वर मंदिर में तय की गई मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि,2 मई को खुलेंगे तुंगनाथ धाम के कपाट,19 मई से मद्महेश्वर की यात्रा भी होगी शुरू| | यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी के पास हुई दुर्घटनानदी में गिरा पिकअप, 3 लोगों की मौत | मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सालभर में चार अवसर – अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी| | पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी, 6000 करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले में जांच| | भरसार औद्यानिकी विवि समेत अन्य निर्माण कार्यों को मिली धनराशि| |

फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता जोड़े का शव, साथ लगा लिया मौत को गले

रानीखेत के ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट गांव में नवविवाहित दंपत्ति संदिग्ध हालात में फंदे से लटके मिले। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय रानीखेत भेज दिया गया है। बीते मंगलवार दोपहर खुशालकोट निवासी देवकी देवी घर लौटीं और उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद पाया।

काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। बेटा कमल सिंह नेगी (31) और उसकी पत्नी सरिता नेगी (24) फंदे पर लटके थे। देवकी के शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी राजस्व उप निरीक्षक कुबेर सिंह मेहरा को दी। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय रानीखेत भेजा। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पोस्टमाटम की रिपोर्ट भी आ जाएगी ।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment