लेटेस्ट न्यूज़
Big Breaking : केंद्र मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम धामी ने की मुलाकात, प्रदेश की कृषि एवं उससे जुड़ी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और विस्तार हेतु अनुरोध | कूड़ा उठान वाहनों को मेयर सौरभ थपलियाल ने दी हरी झंडी | Big Breaking : मुख्यमंत्री धामी ने की धान रोपाई, “हुड़किया बौल” के साथ भूमि, जल और मेघ देवताओं की वंदना | Big Breaking : गैरहाजिर चल रहे 234 बॉन्डधारी डॉक्टरों किए जाएंगे बर्खास्त, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश | Big Breaking : कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी ने हरिद्वार में की तैयारियों की समीक्षा बैठक | सचिवालय में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा |

राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने उठाया सिलाई मशीन में सुधार का मुद्दा

राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने आज राज्यसभा में, फ्री-सिलाई-मशीन वितरण योजना में सुधार का, मुद्दा उठाया। सत्र के दौरान प्रश्न-काल में उन्होंने कहा, कि इस योजना में महिलाओं को परेशानी का सामना करना, पड़ रहा है। उन्होंने उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों की परिस्थितियों का ज़िक्र किया- जहां महिलाएं रोज़गार के लिए काम करने की इच्छुक तो होती हैं पर उनका श्रमिक के रूप-में काम करने-के-लिए घरों से बाहर जाना संभव, नहीं होता है। इस योजना के तहत श्रम-एवं-कामगार बोर्ड में रजिस्ट्रेशन, कराना होता है। साथ-ही ऑनलाइन पंजीकरण भी, किया जाता है। सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को इस योजना के तहत पंजीकरण कराने में दिक्कत आ रही है। साथ ही उन्होंने मनरेगा के श्रमिकों को-भी इस योजना के दायरे में लाने की, बात कही।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स