दून की सड़कों और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने के लिए बुधवार को पुलिस सड़कों पर उतर आई।पहली बार अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान कुल 84 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 134 व्यक्तियों का चालान किया गया।
नए आपराधिक कानून के रूप में देश में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) इसी वर्ष एक जुलाई से लागू की गई थी। इसके बाद से यह पहला मौका है जब अतिक्रमण के मामले में शहर में बीएनएस की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। दून की तंग सड़कों पर बढ़ते यातायात दबाव के बीच सड़क से लेकर फुटपाथ तक कब्जे मुसीबत बने हुए हैं। दुकानों के सामान से लेकर रेहड़ी-ठेली के जमावड़े से यातायात बाधित हो रहा है। आमजन को पैदल चलने के लिए भी फुटपाथ नसीब नहीं हो रहा।