हरिद्वार में कांवड़ियों की आमद लगातार बढ़ रही है। जैसे-जैसे सावन चढ़ रहा है, वैसे-वैसे सड़कों पर भीड़ और ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक रूट डाइवर्जन का वीडियो जारी किया है, ताकि रास्तों में जाम ना लगे और श्रद्धालुओं की यात्रा बिना किसी अड़चन के पूरी हो सके।
VO1 :- एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रूट डाइवर्जन का ये वीडियो खास तौर से इसलिए तैयार किया गया है ताकि कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को रास्ता समझने में परेशानी ना हो। आने-जाने वाले वाहनों को किस रास्ते से निकलना है, ये सब वीडियो में साफ-साफ बताया गया है।



