लेटेस्ट न्यूज़

पहला दिन पहली सेलिब्रिटी पहुंची परिवार के साथ केदारनाथ दर्शन ।

देहरादून एयरपोर्ट जौलीग्रांट हेलीपैड से शुक्रवार को दो धामों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। इसके तहत शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी, उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्य बच्चों सहित कई लोगों ने केदारनाथ की यात्रा की। उन्होंने रुद्र रुद्राक्ष एविएशन कंपनी के एमआई 17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया।

कपाट खुलने के बाद, हेलीकॉप्टर में 20 श्रद्धालुओं को लेकर सुबह 11:30 बजे केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। इसमें शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार भी शामिल था। इसके पहले, रुद्राक्ष एवियशन के प्रबंधक ने उनका स्वागत किया।शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार ने होटल से गाड़ियों में सवार होकर हेलीपैड पर पहुंचा।

वहां से सभी ने केदारनाथ की यात्रा जारी रखी। इसके साथ ही, चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही, सुबह सात बजे परिवार के सदस्यों ने दर्शन किए। इस अवसर पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। इसके बाद, बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची, और हजारों श्रद्धालुओं ने उनके जयकारों का स्वागत किया।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime