लेटेस्ट न्यूज़

रामनवमी के दिन एक सौतेली मां ने अपनी बेटी की हत्या कर गड्ढा खोदकर दबा दिया।

काशीपुर- रामनवमी के दिन कन्या पूजन का माहौल बना हुआ था। लेकिन उसी दिन एक भयानक घटना ने लोगों को चौंका दिया। एक सौतेली मां ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसे एक खाली मकान में दबा दिया। इस वारदात से लोगों के मन में गहरा दुख पहुंचा है। लोगों के अनुसार ऐसी अत्याचारपूर्ण हरकत करने वाली मां को किसी ने भी सोचा नहीं होगा। यह घटना खड़कपुर देवीपुरा के पास रेलवे क्रासिंग के पास एक घर में हुई है।

मासूम की हत्या के पीछे की कहानी भी दुखद है। उसके पिता ने बताया कि उन्होंने दूसरी शादी की थी यह सोचते हुए कि बेटियों को माँ की ममता मिलेगी, लेकिन उसकी दूसरी पत्नी ने उसकी बड़ी बेटी से द्वेष भावना रखी थी। पिता ने बताया कि झगड़े बार-बार होते थे और अक्सर उसकी दूसरी पत्नी बेटियों से प्यार करने का इल्जाम लगाती थी। इसी कारण सोनी ने जिस माँ की परवरिश में अश्लीलता देखी वही माँ ने उसे निर्ममता से हत्या कर दिया।

सोनी के पिता ने बताया कि सोनी उनकी बड़ी बेटी थी और दादी की चहेती थी लेकिन उसकी जीवनशैली उसकी दूसरी पत्नी को प्रभावित कर रही थी। सोनी की दादी ने भी बताया कि सोनी वहाँ से खेलने गई थी। लेकिन लौटकर नहीं आई।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से घटना की जांच की जिसमें दिखाया गया कि सौतेली मां ने सोनी को अपने साथ ले जाते हुए गड्ढे में दबा दिया। यह सुराग उसी मकान में रहने वाले व्यक्ति पर जा रहा है जो ई-रिक्शा चलाता है और घर के कमरे में रहता है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime