गंगोत्री नेशनल पार्क में नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप 2024 का आयोजन।

उत्तरकाशी- इटली के 22 सदस्यीय दल गोमुख के लिए रवाना हो गया। दल को रवाना करने से पहले गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियर पर वन दरोगा राजवीर रावत ने दल को रास्ते की मुश्किलों और नियमों के बारे मे जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न राशियों के चेक और सम्मान प्रदान किया गया। प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को एक लाख का चेक दिया गया, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 75000 और 50000 हजार के चेक दिए गए।

मुख्य अतिथि एडीएम केके मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया।

नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुशांत ठाकुर पहले स्थान पर रहे। हिमाचल के अक्षय कुमार द्वितीय स्थान पर रहे और हिमाचल के नरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime