लेटेस्ट न्यूज़
बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के लिए नई उम्मीद|पैक्स सेवा नियमावली 2024 को राज्य कैबिनेट की मंजूरी | ओंकारेश्वर मंदिर में तय की गई मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि,2 मई को खुलेंगे तुंगनाथ धाम के कपाट,19 मई से मद्महेश्वर की यात्रा भी होगी शुरू| | यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी के पास हुई दुर्घटनानदी में गिरा पिकअप, 3 लोगों की मौत | मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सालभर में चार अवसर – अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी| | पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी, 6000 करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले में जांच| | भरसार औद्यानिकी विवि समेत अन्य निर्माण कार्यों को मिली धनराशि| |

हवा की गुणवत्ता के मामले में जनवरी का महीना रहा सबसे मुश्किल भरा, अगस्त में रही ठीक

इस साल देहरादून में दस महीने में हवा की गुणवत्ता के मामले में जनवरी का महीना सबसे मुश्किल भरा रहा है। इस माह हवा की गुणवत्ता सबसे अधिक खराब रही थी। जबकि अगस्त का महीना सबसे बेहतर रहा है, यह महीना पीसीबी के मानकों के हिसाब से अच्छे वाली श्रेणी में रहा है पीसीबी एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक तय किए हैं।

इसके हिसाब से जनवरी के महीने में देहरादून में हवा की गुणवत्ता की बात करें तो 11 दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब और 10 दस दिन खराब की श्रेणी में रहा। नौ दिन औसत श्रेणी में और केवल एक दिन संतोषजनक श्रेणी में आया। बता दें कि वहीं, अगस्त महीने की बात करें तो पूरे महीने एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छे वाली श्रेणी में रहा है। ऐसा ही  क्रम करीब सितंबर के महीने में भी जारी रहा। इस महीने पांच संतोषजनक श्रेणी में रहा, जबकि 25 दिन हवा की गुणवत्ता अच्छे वाली श्रेणी में रहा।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime