काशीपुर के मोटेश्वर महादेव शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. वहीं मंदिर समिति द्वारा मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विगत वर्षों की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. मंदिर समिति के लोग भी मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.
मेले में लगने वाले झूले और तमाम तरह की दुकानें हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहती हैं. मंदिर के पुजारी राघवेन्द्र नागर ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. मंदिर समिति के सभी सदस्य पुलिस-प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने का कार्य करेंगे. काशीपुर में महाशिवरात्रि मेले का आगाज आज से हो जाएगा और दो दिनों तक चलेगा|
