कैसे लड़ते साइबर जंग…आईटीडीए में 45 पद, केवल तीन अधिकारियों के भरोसे चल रहा काम

साइबर हमले से जूझ रही सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) केवल तीन अधिकारियों के भरोसे चल रहा है। इनमें से भी दो अधिकारी तकनीकी विशेषज्ञ नहीं हैं। पिछले साल पुनर्गठन के बाद 45 पद दिए गए थे, लेकिन भर्ती में कोई आने को तैयार नहीं। अब ITDA ढांचे का पुनर्गठन प्रस्ताव तैयार करेगा। वर्ष 2022 में ITDA का ढांचा निर्धारित हुआ था, जिसमें पिछले साल संशोधन करते हुए ढांचा पुनर्गठित किया गया । कुछ समय बाद ही आईटीडीए ने 11 विशेषज्ञों की भर्ती और प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया। आलम ये है कि वर्तमान में आईटीडीए में केवल तीन अधिकारी ही तैनात हैं। इनमें एक आईटीडीए निदेशक हैं, जो IAS अफसर हैं। दूसरे वित्त नियंत्रक हैं, जो वित्त की जिम्मेदारी संभालते हैं। तीसरे एक अधिकारी हैं जो बतौर एक्सपर्ट रखे गए हैं। उन्हें भी केवल अपने विभाग की जानकारी है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime