लंबे समय से शांत रह रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ईडी की 12 घंटे की पूछताछ के बाद मुखर हो गए हैं। ईडी जांच के बाद हरक सिंह रावत का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । उन्होनें अपने पुराने अंदाज में कहा कि मेरा मुंह खुलवाया तो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीतिक में भूचाल आ जाएगा । बिना नाम लिए उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझ कर मुझे लक्ष्य बना रहे हैं। उन्होनें यह भी कहा कि वे प्यार से गला भी कटवा देंगे । मगर डरा धमका कर गला कटाने पर मरना पसंद करुंगा, पर झुकना पसंद नहीं करुंगा। कहा कि वह पक्का ठाकुर है । उन्होनें स्पष्ट किया कि भाजपा उनहोनें नहीं छोड़ी थी। लेकिन उन्हें जबरन निकाला गया। आज भाजपा सिर्फ हथकंडे अपना रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
हिमालय दिवस पर सीएम धामी ने की घोषणा
|
चोरी छिपे प्रेमी से बात करती बहन को भाई ने जान ले मार डाला
|
39 दिन बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
|
नंदा महोत्सव में केले के पेड़ से बनाई जाती है मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति,
|
अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को संत बनाने की जांच के लिए अल्मोड़ा जाएगी संतों की टीम
|
बोटियों को तोहफा उच्च शिक्षा के लिए हर साल कुछ धनराशि देगी सरकार
|