लंबे समय से शांत रह रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ईडी की 12 घंटे की पूछताछ के बाद मुखर हो गए हैं। ईडी जांच के बाद हरक सिंह रावत का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । उन्होनें अपने पुराने अंदाज में कहा कि मेरा मुंह खुलवाया तो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीतिक में भूचाल आ जाएगा । बिना नाम लिए उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझ कर मुझे लक्ष्य बना रहे हैं। उन्होनें यह भी कहा कि वे प्यार से गला भी कटवा देंगे । मगर डरा धमका कर गला कटाने पर मरना पसंद करुंगा, पर झुकना पसंद नहीं करुंगा। कहा कि वह पक्का ठाकुर है । उन्होनें स्पष्ट किया कि भाजपा उनहोनें नहीं छोड़ी थी। लेकिन उन्हें जबरन निकाला गया। आज भाजपा सिर्फ हथकंडे अपना रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
3000 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमसंकट का खतरा |
|
रिवाज अस्पताल श्री हेमकुंड स्वामीजी में स्वास्थ्य शिविर|
|
भूपेंद्र कंडारी बने उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष |
|
नगर निकाय चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन।
|
हरिद्वार में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़|
|
उत्तराखंड में बेटियों को मिली बड़ी राहत, नंदा-गौरा योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
|