आवासीय बस्ती के बीच से बछड़े को उठा ले गया गुलदार

श्रीनगर – गुलदार की दहशत से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। श्रीनगर गढ़वाल में आवासीय बस्ती के बीच से गुलदार बछड़े को उठा ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद से यहां क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल हैं।

कुछ दिन पहले दुगड्डा ब्लॉक के आमसौड़ गांव में बकरी चराकर घर लौट रही एक महिला पर गुलदार झपट पड़ा। अपनी जान बचाने के लिए महिला ने दराती से गुलदार पर प्रहार कर शोर मचा दिया। जिसके बाद गुलदार डरकर मौके से भाग गया। वनकर्मियों ने महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा भेज दिया है।

आमसौड़ निवासी अनीता देवी (45) पत्नी श्यामलाल गांव की अन्य महिलाओं के साथ बकरियां चराने के लिए खेतों में गई थीं। सुबह करीब 10:30 बजे जब वह बकरियों को लेकर वापस घर आ रही थीं तो रास्ते में झाड़ी में छिपा एक गुलदार उन पर झपट पड़ा। गुलदार के अचानक हमले से वह जमीन पर गिर गईं। इससे पहले कि गुलदार दोबारा उनपर हमला करता अनीता ने हिम्मत दिखाते हुए दराती से उस पर प्रहार कर दिया। इस बीच अन्य महिलाओं ने शोर मचा दिया, जिससे घबराकर गुलदार भाग गया।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment