टिहरी के पिपलोगी गांव में 12 साल की बच्ची पर गुलदार ने किया हमला ।

टिहरी गढ़वाल- प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी में बीते शुक्रवार रात को एक बच्ची पर हमला हुआ। मनबोध सिंह बिष्ट की 12 वर्षीय बालिका अपने घर जा रही थी, जब उस पर गुलदार ने हमला किया। बच्ची का शोर मचाने पर गुलदार घबरा गया और वह भाग गया। इसके बाद बच्ची के चाचा धनबीर सिंह और ग्रामीणों ने उसे स्कूटी से CHC चौण्ड लम्बगांव ले जाया। जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार किया। बालिका को टिटनस व रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया।

लेकिन एक और इंजेक्शन की आवश्यकता थी जो उपलब्ध नहीं था। इसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। बच्ची को घर भेज दिया गया। लेकिन उसके परिजन हायर सेंटर ले जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस टीम और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की है।और बालिका के परिजनों को मदद का भरोसा दिया है। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि गांव में कैमरे और पिंजरे लगाए जाएंगे।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime