स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को शीघ्र नर्सिंग अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति के निर्देश दिए हैं. यह तैनाती पांच मेडिकल कॉलेजों व कैंसर संस्थान में रिक्त पदों के सापेक्ष होंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है.
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित 1314 नर्सिंग अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति दे दी जाएगी. इन सभी नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेश के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों व राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में रिक्त पदों के सापेक्ष तैनात किया जायेगा. इसके लिये विभागीय अधिकारियों को सभी औचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दे दिये गये हैं.
राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में 323, हल्द्वानी 320, रुद्रपुर 310, अल्मोड़ा 207 और श्रीनगर में 300 पद शामिल हैं. इस प्रकार राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में भी 64 पद स्वीकृत हैं. इन सभी स्वीकृत पदों के सापेक्ष सेवा चयन बोर्ड से चयनित नर्सिंग अधिकारियों को तैनात किया जायेगा. चयनित नर्सिंग अधिकारियों का वर्तमान में दो स्तरों पर सत्यापन चल रहा है.
जिसमें अधिक समय लगने के चलते चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र तैनाती देने का निर्णय लिया गया है. और सत्यापन प्रक्रिया पृथक से चलती रहेगी, यदि नौकरी पाने के उपरांत किसी अभ्यर्थी के सत्यापन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
