भारी मलबा व पत्थर आने से गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गए हैं। यहां कई वाहन फंसे हैं, जिस कारण लोग हाईवे खुलने के इंतजार में बैठै हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोरी से आगे गर्म पानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण बाधित है। साथ ही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर गाड़ भी मलबा व पत्थर आने से बंद है। वहीं कर्णप्रयाग गौचर के पास कमेड़ा मे बदरीनाथ हाइवे बंद हो गया है। यहां सुबह से वाहनों की लंबी कतार लगी है। बीते साल से इस हिस्से में लगातार भूस्खलन हो रहा है। भारी बारिश से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया था। तब से यहां पर स्थायी ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है। ऐसे मे बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा आ रहा है। एनएच सड़क खोलने में जुटा है । श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
हिमालय दिवस पर सीएम धामी ने की घोषणा
|
चोरी छिपे प्रेमी से बात करती बहन को भाई ने जान ले मार डाला
|
39 दिन बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
|
नंदा महोत्सव में केले के पेड़ से बनाई जाती है मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति,
|
अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को संत बनाने की जांच के लिए अल्मोड़ा जाएगी संतों की टीम
|
बोटियों को तोहफा उच्च शिक्षा के लिए हर साल कुछ धनराशि देगी सरकार
|