इंजीनियरिंग के एंट्रेंस ऑनलाइन परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

देहरादून में स्थित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है। दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि दूसरे आरोपी पुलिस की पकड़ से बच गया है। गिरफ्तारों से मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई है।आरोपियों के पास से परीक्षा केंद्र में एक्सेस पाने के लिए सर्वर रूम के माध्यम से सिस्टम का एक्सेस करके नकल करवाई जाती थी।

 

इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से डेढ़ लाख रुपये लिए जाते थे।गिरोह के नेता जितेश कुमार और उसके सहयोगी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों की पुलिस से जुड़ी और अन्य जानकारियों को जुटाई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन घटनाओं के संबंध में और अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, और दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime