राज्य में बारिश के बाद फिर से धधकने लगे जंगल रातभर जलती रही वन ।

राज्य  में कई जगहों पर बारिश होने के बाद भी जगलों में आग लगी हुयी है । इसके साथ ही  रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में  बीते बृहस्पतिवार की रात से लगी आग बुझाने में वनकर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी बीच बीते शुक्रवार सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका। वन संरक्षक डा. विनय भार्गव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े 11 बजे रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के बेल बीट कक्ष संख्या छह में वनाग्नि की सूचना मिली।

वनाग्नि क्षेत्र मुख्य मोटर मार्ग से छह किलोमीटर वाहन से और साढ़े तीन किलोमीटर पैदल दूरी पर होने के कारण टीम बमुश्किल मौके पर पहुंची।  लेकिन तब तक घना अंधेरा होने, तेज हवाएं चलने और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कार्मिकों को आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

आपको बता दे कि बेतालघाट ब्लॉक के जंगलों में एक बार फिर से आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है। शुक्रवार को बेतालघाट के दडमाड़ी से लगे जंगल में आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा हैं। दोपहर में चली तेज हवाओं और जंगल में गिरे हुए पिरूल से आग पूरे जंगल में फैल गई। आग से कई हेक्टेयर वन भूमि को नुकसान पहुंचा है। देर शाम ग्रामीणों ने जंगल में लगी आग पर काबू पाया।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime