जंगल की आग के कारण सीएम धामी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम किए स्थगित, आज पहुंचेंगे दून

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर आज देहरादून पहुंच रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में वनाग्नि पर प्रभावी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेंगे। ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत पेयजल की समुचित व्यवस्था और आगामी मानसून सीजन को लेकर की जा रही तैयारियों की भी मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री बुधवार को सचिवालय में चार धाम यात्रा की तैयारियों और यात्रा मार्गों पर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे। बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री रुद्रप्रयाग जाकर श्री केदारनाथ में और पैदल यात्रा मार्गों पर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ ही यातायात प्रबंधन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

उत्तराखंड के जंगलों की आग बेकाबू होते जा रही है। हर दिन जंगल की आग कई हेक्टेयर वनों को जलाकर राख कर रही है। रविवार को दूनागिरी मंदिर परिसर में आग पहुंच गई और श्रद्धालुओं में अफरा- तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोगों को भागना पड़ा। इसके साथ ही पौड़ी में आग बुझाने के दौरान झुलसी बुजुर्ग महिला ने एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उत्तराखंड में अब तक आग के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स