बेटा आदित्य जब मंच पर परशुराम का अभिनय कर रहा था, तभी उसके पिता उमेश पर उनके तहेरे भाई दिनेश ने गोली चलाकर हत्या कर दी। दिनेश को पता था कि सोमवार को रामलीला के मंचन में उमेश बेटे के साथ आएंगे, इसलिए वह पूरे इंतजाम से पहुंचा था। अधिवक्ता उमेश का बेटा आदित्य 12वीं का छात्र है। उनके दो बेटा और एक बेटी है। उमेश पर जब गोली चलाई गई तो आदित्य मंचन कर रहा था। दिनेश की योजना सिर्फ चचेरे भाई को गोली मारने तक पहले से तैयार नहीं थी, बल्कि भागने तक उसका पूरा प्लान तय था। इसलिए वह इतनी भीड़ के बीच से भी आसानी से भाग गया। लोगों ने उसे गोली मारकर भागते हुए देखा, मगर रोकने या पकड़ने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। बता दें पूरनपुर नैनवाल में उमेश और दिनेश नैनवाल की काफी जमीन है। पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ साल से दोनों भाइयों के बीच 24 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर विवाद चल रहा है, उसकी बाजारी कीमत इस समय कई करोड़ रुपये है। उमेश को SDM कोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए काफी समय हो गया था। जमीन के विवाद को लेकर SDM कोर्ट में ही उनका केस चल रहा है।