Big Breaking : केंद्रीय गृह m सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंचे रुद्रपुर, उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 में किया प्रतिभाग

आज रुद्रपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तराखंड औद्योगिक क्रांति 2.0 की दिशा में एक ऐतिहासिक पड़ाव पार करते हुए, उत्तराखण्ड निवेश उत्सव 2025 के अंतर्गत ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर राज्य के सम्रग विकास को गति देने के उद्देश्य से ₹1342 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान जो संकल्प लिया गया था, वह आज उत्तराखण्ड को औद्योगिक निवेश के राष्ट्रीय मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर रहा है।

यह निवेश सिर्फ पूंजी का प्रवाह नहीं बल्कि यह उत्तराखण्ड के नौजवानों की आकांक्षाओं में, राज्य के भविष्य में और देवभूमि की सामूहिक क्षमता में किया गया विश्वास है। इस व्यापक निवेश से हज़ारों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ ही राज्य औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर होगा।

कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री  अजय टम्टा , सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी  एवं मंत्रीगण समेत पार्टी कई नेतागण मौजूद रहे।

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स