लेटेस्ट न्यूज़
बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के लिए नई उम्मीद|पैक्स सेवा नियमावली 2024 को राज्य कैबिनेट की मंजूरी | ओंकारेश्वर मंदिर में तय की गई मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि,2 मई को खुलेंगे तुंगनाथ धाम के कपाट,19 मई से मद्महेश्वर की यात्रा भी होगी शुरू| | यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी के पास हुई दुर्घटनानदी में गिरा पिकअप, 3 लोगों की मौत | मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सालभर में चार अवसर – अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी| | पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी, 6000 करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले में जांच| | भरसार औद्यानिकी विवि समेत अन्य निर्माण कार्यों को मिली धनराशि| |

बिजली घरों में कैपेसिटर बैंक लगाने की दी गई मंजूरी

उत्तराखंड के बिजली घरों और ट्रांसफार्मरों पर अब विद्युत भार कम होने वाला है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश के 61 बिजली घरों में पावर कैपेसिटर बैंक लगाने को मंजूरी दे दी है । 68 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से एक साल के भीतर ये कैपेसिटर बैंक लगाए जाएंगे। यूपीसीएल ने नियामक आयोग से 33 केवी सब स्टेशनों के ट्रांसफार्मरों पर कैपेसिटर बैंक (ऑटोमेटिक रिएक्टिव पावर सॉल्यूशन) लगाने की अनुमति मांगी थी। निगम का कहना है कि विद्युत लाइनों व ट्रांसफार्मर की रिएक्टिव पावर पर नियंत्रण पाया जा सकेगा, जिसकी वजह से अचानक लोड बढ़ जाता है। लोड बढ़ने से जहां ट्रांसफार्मर फुंकने का खतरा होता है, तो वहीं उपभोक्ताओं को भी कई बार नुकसान हो जाता है। लगातार होने वाली विद्युत हानियों पर भी इससे नियंत्रण होगा। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि कैपेसिटर बैंक लगाने से विद्युत व्यवस्था मजबूत हो जाएगी। इससे भविष्य में उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। कहा, अब आयोग की मंजूरी के बाद निविदा के माध्यम से बैंक लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होनें बताया कि इस प्रणाली के लगने से फीडर ट्रिप होने पर उसकी सूचना तत्काल एसएमएस के माध्यम से अवर अभियंता को मिल जाएगी

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime