लेटेस्ट न्यूज़
भारत माता मंदिर के महंत और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने मंदिर ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप | देहरादून में जब बच्चों ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश तो अचानक छलक उठे राष्ट्रपति के आंसू… | 21 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री | Big Breaking : उत्तरकाशी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत | मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक | मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में *रेरा* (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) की समीक्षा बैठक |

राज्य ने झंगोरे का MSP तय करने को आयोग के समक्ष रखा अपना पक्ष, बैठक में उत्पादन और क्षेत्रफल पर चर्चा ।

उत्तराखंड राज्य  ने मंडुवे की तर्ज पर झंगोरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के लिए केंद्रीय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा। आयोग के अध्यक्ष प्रो. विजय पाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी रबी सीजन में उत्पादित फसलों के एमएसपी को लेकर चर्चा की गई।

 

बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने उत्तरी क्षेत्र के राज्य उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कृषि अधिकारियों के साथ रबी फसलों की उत्पादन और क्षेत्रफल के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कृषि लागत को कम करने के लिए किसानों को अच्छी किस्म के बीज, उपकरण, सिंचाई सुविधा के साथ फसल विविधिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उत्तराखंड ने आयोग के समक्ष झंगोरे का एमएसपी तय करने का प्रस्ताव रखा।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime