उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रही HIV संक्रमण की समस्या, देहरादून और नैनीताल सबसे अधिक प्रभावित।

उत्तराखंड में HIV संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले चार वर्षों में राज्य में कुल 4,556 HIVसंक्रमित मरीज पाए गए हैं. सबसे अधिक मामले देहरादून जिले में दर्ज किए गए हैं उत्तराखंड में HIV संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चिंता का विषय बन गई है. राज्य के चार मैदानी जिलों देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में HIV संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. बीते चार वर्षों में उत्तराखंड में कुल 4,556 HIV संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें से अकेले 1,656 मरीज देहरादून जिले में मिले हैं. वहीं, नैनीताल 968 मामलों के साथ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित जिला है.देहरादून HIVसंक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. पिछले चार वर्षों में राज्य में सामने आए कुल HIV मामलों का 36 प्रतिशत केवल इस जिले से है. नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी मामलों की संख्या चिंताजनक है. इन चार जिलों में पिछले चार वर्षों के दौरान राज्य के कुल HIV संक्रमण का 90 प्रतिशत हिस्सा दर्ज किया गया.हालांकि, राहत की बात यह है कि राज्य में HIV संक्रमण दर 15-49 आयु वर्ग के लोगों में बीते चार वर्षों से स्थिर बनी हुई है. वर्तमान में संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है इसका मुख्य कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही लगातार टेस्टिंग है.।

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स