लेटेस्ट न्यूज़
भारत माता मंदिर के महंत और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने मंदिर ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप | देहरादून में जब बच्चों ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश तो अचानक छलक उठे राष्ट्रपति के आंसू… | 21 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री | Big Breaking : उत्तरकाशी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत | मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक | मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में *रेरा* (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) की समीक्षा बैठक |

लोकसभा चुनाव का हुआ बहिष्कार उन क्षेत्र के लिए एक्टिव हुई सरकार।

देहरादून- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर सरकार एक्टिव मोड पर आ गई है साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन समस्याओं को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में मतदान के बहिष्कार पर रिपोर्ट तलब की है। सीएम धामी ने लोगों की नाराजगी को गंभीरता से लिया और अब प्रमुख सचिव आरके सुधांशु सभी गांव की नाराजगी की वजह जानेंगे।

सीएम धामी ने स्थानीय लोगों की समस्या के प्रभावी समाधान करने के निर्देश दिए हैं। 35 से ज्यादा गांव के लोगों ने मत का बहिष्कार किया था। इन गांवों में 13 हजार से ज्यादा वोटर थे। ज्यादातर गांव में सड़क न बनने के कारण लोगो ने मतदान का वहिष्कार किया था। कई क्षेत्रों में सड़क स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण नहीं हो पाया और ज्ञापन, धरने, प्रदर्शन के बावजूद कार्यवाही न होने पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया अब मामले का परीक्षण कर त्वरित कार्यवाही होगी।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime