मुख्तार अंसारी की कब्र में मिट्टी देने को कब्रिस्तान के बाहर भीड़ हुई बेकाबू  पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी

गाजीपुर-  मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया था। वहीं सांसद अफजाल अंसारी और विधायक शोहेल अंसारी भी बार-बार अपील कर चुके हैं।

लेकिन कोई जाने को तैयार नहीं है। लोग मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने की बात कह रहे हैं। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब उनके समर्थकों ने कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी। मुख्तार अंसारी के शव को कालीबाग कब्रितान में दफनाया गया है ।

 साथ ही भीड़ उस समय बेकाबू हो गई जब मुख्तार अंसारी का शव कब्र में दफनाया गया। शनिवार को करीब 11 बजे हर मुख्तार के कब्र में मिट्टी देने के लिए आगे आना चाहता था। इस कारण मौके पर भीड़ बेकाबू हो गई। रस्सी लगाकर लोगों को कब्रिस्तान के बाहर किया गया।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस बल ने भीड़ को हटा दिया है। मुख्तार के पुश्तैनी कब्रिस्तान के बाहर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। अंततः बेकाबू भीड़ को समझाने के लिए अफजाल अंसारी और विधायक सोहेल अंसारी कब्रिस्तान से बाहर आए। उन्होंने भीड़ से अपील की तब जाकर भीड़ शांत हुई। उन्होंने तकरीबन 5 मिनट तक भीड़ को समझाया और उनसे बातचीत की। इस दौरान प्रशासन ने ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा के बाबत निगहबानी की।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime