ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना में छह युवक-युवतियों की मौत के मामले में फरार चल रहे कंटेनर चालक को पुलिस ने 11 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी और फरार हो गया। इसके अलावा उसने कंटेनर की पंजीयन नंबर प्लेट भी गायब कर दी, ताकि उसका व कंटेनर के बारे में कुछ पता न चल सके। घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने की धारा भी पुलिस ने उसके विरुद्ध जोड़ दी है। आरोपित चालक बिहारीगढ़, सहारनपुर का रहने वाला है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 11 नवंबर की रात को ओएनजीसी चौक पर एक कंटेनर से इनोवा कार पीछे से टकरा गई थी। जिसमें तीन युवक व तीन युवतियों की मृत्यु हो गई थी। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा।घटना के बाद कंटेनर का चालक अपने वाहन की नंबर प्लेट उखाड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने कंटेनर के चेसिस व इंजन नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई तो उसका पंजीयन नंबर (एचआर-55 जे-4348) निकला, जो वीआरसी लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम (हरियाणा) के नाम पर पंजीकृत पाया गया
