पुलिस चौकी में घुसी तेज रफ्तार बस, हादसे में छह लोग घायल

हरिद्वार – एक तेज रफ्तार प्राइवेट डबल स्टोरी वोल्वो बस पुलिस चौकी को टक्कर मारते हुए पलट गई।। बस की टक्कर के कारण पुलिस चौकी मलबे के ढेर में तब्दील हो गई है। हादसे में चौकी में तैनात होमगार्ड के साथ ही छह यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस चौकी में घुसी तेज रफ्तार बस

दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट डबल स्टोरी वोल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी को टक्कर मारते हुए पलट गई। इस घटना में चौकी में तैनात होमगार्ड समेत छह यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बस ड्राइवर मौके से फरार

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब चार बजे की है। दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही डबल स्टोरी प्राइवेट वोल्वो बस हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही बस नारसन बॉर्डर के सभी पहुंची तो बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट को टक्कर मारते हुए पलट गई और चौकी मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। घटना के बाद से ही बस ड्राइवर मौके से फरार है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment